रांची : पूर्व सांसद फुरकान अंसारी महासप्तमी के शुभ अवसर पर रविवार को जामताड़ा के रानीडीह पंचायत पहुंचे और यहां हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के बीच साड़ी-धोती और कुर्ता का वितरण किया। मौके पर पूर्व सांसद से मिलने वालों का तांता लगा रहा। यहां पूर्व सांसद ने सभी की समस्याओं और सुना और उसका मौके पर ही निष्पादन किया। पूर्व सांसद ने कहा कि आप लोगों से मेरा पुराना रिश्ता है। आज आपके बीच विधायक डॉ इरफान अंसारी नहीं आ पा रहे हैं जिस कारण मुझे आप लोगों के बीच आने का मौका मिला। आप के बीच आकर मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। आपका विधायक जल्द आपके बीच होगा यह मैं भरोसा दिलाता हूं। यहां उपस्थित लोग एक स्वर में विधायक इरफान अंसारी को अपने बीच बुलाने की मांग रख रहे थे। हालांकि पूर्व सांसद के समझाने के बाद सभी लोग शांत हुए। पूर्व सांसद ने यहां लोगों को आर्थिक सहायता भी दी और कहा कि आप लोग पूजा अच्छी तरह से मनाएं। मां दुर्गा की कृपा हम सभी पर बनी रहे यही मैं कामना करता हूं। मौक़े पर रानीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रविंद्र हेम्ब्रम,संजीत मुर्मू,आनंद सोरेन,लखिंदर मरांडी,रोहित मंडल,सनिचल मोहली,इस्माइल अंसारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version