रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने भाजपा के चार विधायकों को चार अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया हैं। इन विधायकों में भानु प्रताप साही, रणधीर प्रसाद, ढुल्लू महतो और जयप्रकाश भाई पटेल हैं। लगातार सदन में विपक्ष के हंगामे से नाराज स्पीकर ने यह कदम उठाया।

सदन में भाजपा विधायक हेमंत सरकार पर कोयला बालू के लूट का आरोप लगा रहे थे। भाजपा विधायक विरंची नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार जेल चले गये, तो राज्य के लिए बदनामी की स्थिति होगी। ऐसे में भाजपा की मांग है कि मुख्यमंत्री सदन में अपना पक्ष रखें नहीं तो वह पद से इस्तीफा दे दें।
भाजपा विधायकों के हंगामे को देखते हुए स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि आपके आचरण से पूरा राज्य वाकिफ है। आप लोगों की मानसिक स्थिति क्या है यह समझ से परे हैं। स्पीकर के बयान के बाद भी भाजपा विधायकों ने हंगामा जारी रखा। सभी भाजपा विधायक ताली बजाकर हंगामा करने हुए वेल पर पहुंच गये।

स्पीकर ने लगातार विपक्ष के विधायकों से सदन में शांति बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने यहां तक कहा कि पिछले सत्र में आपके आचरण को जनता ने देखा है। यह आचरण न तो सदन की गरिमा के लिए उचित है और न ही आपके लिए। बार-बार स्पीकर सदन की गरिमा को बचाने का आग्रह करते रहे। उन्होंने कहा कि एक दल के लोग सारे सभी को डिस्टर्ब कर दे, यह कहीं से उचित नहीं है।

Show comments
Share.
Exit mobile version