रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के निदेशक मंडल की 10वीं बैठक हुई। बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस बैठक में राज्य सरकार के पदाधिकारी-कर्मचारियों की तरह जियाडा के सभी चारों प्रक्षेत्रों के पदाधिकारी-कर्मचारियों को सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ मिलेगा। इसे एक जनवरी, 2016 से प्रभाव में माना जायेगा। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राधिकार के बजट की स्वीकृति भी दी गई।
‘जिन राज्यों में हिंदू कम हैं, उन्हें अल्पसंख्यक घोषित किया जा सकता है’
जियाडा अंतर्गत चारों प्रक्षेत्र रांची, बोकारो, आदित्यपुर एवं संथाल परगना में निर्माण क्षेत्र से सेवा क्षेत्र अथवा वाणिज्यिक क्षेत्र में परिवर्तन के पश्चात भूमि मूल्य, लगान, रख-रखाव इत्यादि मद में वृद्धि की स्वीकृति दी गई। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राधिकार के बजट की स्वीकृति भी दी गई। बैठक में राज्य सरकार के पदाधिकारियों-कर्मचारियों की भांति जियाडा के सभी चारों प्रक्षेत्रों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी वित्त विभाग के निहित्त शर्तों के अधीन सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान का लाभ एक जनवरी 2016 के प्रभाव से पुर्ननिर्धारित किए जाने पर निदेशक मंडल ने सहमति दी।
बैठक में जियाडा अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा डिस्पोजेबल के लिए निविदा के माध्यम से एजेंसी चयन करने की स्वीकृति भी दी गई। धनबाद जिला के निरसा अंचल के गोपालगंज ग्राम में जियाडा को हस्तांतरित 34.07 एकड़ भूमि, जो लेदर पार्क-फुटवियर पार्क के उद्योगों की स्थापना के लिए आरक्षित है, को अनारक्षित कर सामान्य श्रेणी के उद्योगों की स्थापना के लिए कर्णांकित करने की स्वीकृति दी गई। जियाडा अंतर्गत रांची प्रक्षेत्र अवस्थित सोसई औद्योगिक क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, हेचरी, एग, मीट प्रोसेसिंग के लिए आरक्षित आवंटित भूमि में से शेष भूमि को आवंटन के लिए अनारक्षित करने की स्वीकृति दी गई। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई तथा कई प्रस्तावों पर घटनोत्तर स्वीकृति भी दी गई।
मौके पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह, सचिव जियाडा नागेंद्र पासवान, जियाडा रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह, जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक कीर्तीश्री, जियाडा संथाल परगना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक शैलेंद्र कुमार एवं आयडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन उपस्थित थे।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम