रांची। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु द होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रांची के द्वारा आर्सेनिक एल्बम 30 दवा वितरण का शुभारंभ किया गया। होम्योपैथिक एसोसिएशन के द्वारा राजभवन में 500 परिवारों के लिए दवाइयां वितरित की गई, जिससे 2000 लोगों तक यह दवा उपलब्ध हो सकेगी।
आर्सेनिक एल्बम 30 दवा की विस्तृत जानकारी एसोसिएशन के सचिव डॉ राजीव कुमार के द्वारा बताई गई। साथ ही राजभवन में होम्योपैथिक सैनिटाइजर भी दिया गया। यह दवा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे कि वायरस से शरीर सुरक्षित रह सके। यह सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन होम्योपैथी के द्वारा भी प्रमाणित है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉक्टर नरेश कुमार, लाइफ सेवर के संस्थापक अतुल गेरा जी एवं झारखंड बाल कल्याण समिति के उपाध्यक्ष सुषमा भुवालका भी उपस्थित रहीं।

Show comments
Share.
Exit mobile version