रांची: झारखंड में राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। इसी बीच राज्यपाल रमेश बैस शुक्रवार की सुबह अचानक दिल्ली रवाना हो गये। बताया जाता है कि राज्यपाल पारिवारिक कारणों से जल्दबाजी में दिल्ली रवाना हुए हैं। दिल्ली में किसी भी राजनीतिक शख्सियत से मुलाकात करने की फिलहाल सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को यूपीए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की थी। इस दौरान यूपीए नेताओं ने भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के सार्वजनिक नहीं करने की वजह से जो स्थिति उत्पन्न हुई है उस बारे में राज्यपाल को बताया। सारी बातों को सुनने के बाद राज्यपाल ने यूपीए नेताओं को आश्वासन दिया है कि जल्द ही सारी स्थिति से अवगत करा दिया जाएगा। इधर, राज्य सरकार ने पांच सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version