रांची। महाराष्ट्र के पालघर में हुए साधुओं के निर्मम हत्या के विरोध में हिन्दू जागरण मंच राँची द्वारा शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय अनशन किया गया।
इस दौरान मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने-अपने घरों पर ही अनशन किया एवं तस्वीरों, वीडियो के माध्यम से अपनी बातों को समाज व जिम्मेदार लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया।
मौके पर महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह ने कहा कि भारत जैसे सर्व धर्म समभाव मानने वाले देश में यदि साधुओं की हत्या होगी तो यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण व सनातनी समाज के लिए चेतावनी से भरा है। क्योंकि सनातनी परंपरा को मानने वालों पर हमला करना विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने महाराष्ट्र व केंद्र सरकार से मांग किया है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए और फांसी पर लटकाया जाए, तभी समाज के रोष को कम किया जा सकता है। जिला अध्यक्ष राकेश कर्ण ने भी इस घटना पर रोष व्यक्त किया ।
अनशन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष लाल ऋषि नाथ शाहदेव महानगर अध्यक्ष सुजीत सिंह, महामंत्री निशांत यादव जिला अध्यक्ष राकेश कर्ण, चंदन मित्रा, गुलशन सिंह, राहुल गुप्ता, निशांत चौहान, रंजय वर्मा, तारा प्रकाश,मिट्ठू सिंह,अजय जयसवाल, नीरज शर्मा,रवि सिन्हा, अरुण पांडे,प्रदीप सिंह, विजय सिंह, चेतन शर्मा, सोनू गुप्ता, कुमार सोनू, निशांत सोलंकी, ओम प्रकाश शर्मा, सूरज पांडे, सोनू भारद्वाज, अनुभव कुमार, रोबिन कुमार, अमित अग्रवाल, प्रीतम सिंह, बृजेश कुमार कुंदन कुमार, आशीष पाठक, अरविंद गुप्ता सहित सैकड़ों लोगों ने उपवास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी नमन भरतीया ने दी।