रांची। रांची के नामकुम पुलिस ने मानव तस्करी मामले के फरार आरोपी मनोज साहू और उसकी पत्नी आशा देवी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मनोज के पास ले पुलिस ने 7.65 एमएम का पिस्टल, 12 ज़िंदा गोली और एक फोर्ड इंडीवर गाड़ी जब्त की है। दोनों की गिरफ्तारी मोराबादी से की गई है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने नामकुम थाना में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सिंजुसेरेंग के रहने वाले अनिल टोप्पो की नाबालिग बेटी को घर में काम कराने के लिए मनोज और उसकी पत्नी आशा देवी विशाखापत्तनम ने गए थे जहां आशा देवी द्वारा नाबालिग को प्रताड़ित किया जाता था। प्रताड़ना से तंग आकर नाबालिग विशाखापत्तनम से भाग गई और भटककर केरल पहुच गई । केरल पुलिस की सूचना पर नामकुम पुलिस ने नाबालिग को रेस्क्यू किया था । नाबालिग के बयान पर बीते 19 फरवरी को मनोज और उसकी पत्नी आशा देवी पर अवैध मानव व्यापार करने की प्राथमिकी दर्ज किया गया था। प्राथमिकी के बाद मनोज साहू फरार चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए आरोपित बार बार नंबर बदल रहा था। गिरफ्तारी के लिए गठित टीम को रांची में होने की सूचना मिली जिसके आधार पर डीएसपी मुख्यालय प्रथम नीरज कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने उसे बरियातू से गिरफ्तार किया ।आरोपित की गाड़ी से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, 12 गोली और दो मैगजीन बरामद किया गया है। पिस्टल से संबंधित कागजात की मांग की गयी लेकिन अबतक नहीं प्रस्तुत किया गया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version