रांची। झारखंड की खान सचिव पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत कार्मिक विभाग की ओर से गुरूवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

पूजा सिंघल 2000 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। पूजा सिंघल उद्योग विभाग की सचिव होने के साथ उनके पास खान एवं भूतत्व विभाग सचिव एवं जेएसएमडीसी की प्रबंध निदेशक थीं। कार्मिक विभाग के ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पूजा सिंघल को निलंबन अवधि तक जीवन निर्वहन भत्ता मिलता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के मामले में मंगलवार और बुधवार को ईडी ने पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों दिन आठ से नौ घंटे तक पूछताछ के बाद उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया। उनसे शेल कंपनियों में निवेश, कैश की बरामदगी, मनरेगा घोटाले से संबंधित सवाल किये गये। सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकारियों के कई सवालों का पूजा सिंघल जवाब नहीं दे पायीं।

गिरफ्तारी के बाद से वह इडी के शिकंजे में हैं। उनके करीबियों के खिलाफ इडी लगातार छापेमारी कर रही है। एक दिन पूर्व कोलकाता में उनके करीबी अभिजीत सेन के ठिकानों पर छापेमारी हुई थी। गुरूवार सुबह से इडी कारोबारी सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर रांची में छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन सिंह से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की जा रही है।

Show comments
Share.
Exit mobile version