रांची। रांची के ओरमांझी में युवती के सिर कटा शव बरामदगी मामले में मंगलवार को भी युवती की शिनाख्त नहीं हो सकी है और ना ही अपराधियों का कोई सुराग मिला है। इस मामले में सुराग देने वाले को पुलिस अब 50 हजार का इनाम देगी। युवती हत्याकांड की जांच के लिए घटनास्थल पर आईजी अखिलेश झा समेत कई अधिकारी मंगलवार को को पहुंचे। उन्होंने युवती की पहचान और हत्यारों का सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की । इससे पहले सोमवार को एसएसपी ने इस मामले में सुराग देने वाले को 25 हजार रूपए इनाम देने की घोषणा की थी। आइजी ने बताया की पूरे मामले की जांच एसआइटी कर रही है। उन्होंने सूचनादाता की पहचान गोपनीय रखने का आश्वासन दिया है। सूचनादाता के लिए वाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। इनमें एसएसपी रांची 9431706136, एसपी ग्रामीण 7250514449, डीएसपी सिल्ली 7764066357 और ओरमांझी थान प्रभारी 9431706183 का नंबर शामिल है।

उल्लेखनीय है कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल से रविवार को सिर कटा युवती का शव बरामद हुआ था। युवती की उम्र 18 से 22 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। युवती की लंबाई पांच फीट के करीब, रंग गेहुआं शरीर की बनावट दुबला पतला और दाहिने हाथ और दाहिने पैर में काले रंग का धागा बांधा हुआ था। शारीरिक पहचान के रूप में मृतिका के दाहिने पैर के तलवे पर काला रंग का तिल और दाहिने हाथ पर भी तिल पाया गया है। युवती का सिर धड़ से गायब है। इस वजह से पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है। रांची पुलिस जिले के सभी थानों से संपर्क कर यह जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है कि कहीं किसी युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज है या नहीं। पुलिस को घटनास्थल से कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंच सके। ऐसा लगता है कि युवती की हत्या कहीं और कर उसका शव ओरमांझी लाकर फेंका गया है। हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने खोजी कुत्तों मदद ली। लेकिन इसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटनास्थल का कॉल डंप भी निकाला है। उस दौरान जो भी फोन घटनास्थल पर एक्टिव रहे, उसकी जानकारी इकट्ठा कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  बीते सोमवार को भी डीएसपी सहित कई अन्य पदाधिकारी मौके पर  पहुंच कर जांच पड़ताल की थी। लेकिन युवती का सिर नहीं मिला था।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version