रॉंची:  केन्द्रीय मनोचिकित्सा संस्थान, रांची में ब्रेन स्टिमुलेशन लैब ने पहली ब्रेन स्टिमुलेशन सुविधा के रूप में अत्याधुनिक मशीन की शुरुआत कीl जिसे “प्रेसिजन / पर्सनलाइज्ड न्यूरोमॉड्यूलेशन” सुविधा कहा जाता है, इस लैब का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रो बासुदेव दास के द्वारा किया गया।

उन्होंने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य मे अत्याधुनिक उपचार और शोध के लिए इस प्रकार की सुविधा युक्त देश यह का पहला संस्थान हैl

इस तरह की मशीन सुविधा होने से मरीज़ के नये सेवाओं और समस्याओं को उचित रूप से समझा जा सकता है और शोध के विकास को नयी गति दी जा सकती है l

झारखंड में बड़ा उलटफेर की संभावना, राज्यपाल ने UPA नेताओं को 4 बजे का समय दिया

झारखंड में बड़ा उलटफेर की संभावना, राज्यपाल ने UPA नेताओं को 4 बजे का समय दिया

प्रयोगशाला के प्रभारी प्रो. निशांत गोयल ने बताया कि इस प्रणाली का उपयोग करके हम मरीजों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार मस्तिष्क उत्तेजना उपचार प्रदान कर सकते हैं l

इससे इस क्षेत्र मे नैदानिक ​​अनुसंधान के साथ साथ मरीजों के लिए उचित उपचार भी किया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम मे कनाडा से आए डॉ. सुहास, तंत्रिका वैज्ञानिक ने संस्थान के लगभग 75 प्रशिक्षु को इस मशीन के बारे मे व्यक्तिगत और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया l

Show comments
Share.
Exit mobile version