मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट आ गई। रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने का निदेश दिया गया है। थाना प्रभारी पर एक युवती के साथ मारपीट करने का आरोप है। मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निदेश दिया था।

आपराधिक मामला दर्ज होगा

मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक श्री एमवी राव ने बताया कि बरहेट थाना प्रभारी की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के आधार पर आरोपी इंस्पेक्टर हरीश पाठक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने एवं स्पीडी ट्रायल के जरिये त्वरित न्याय दिलाने का निदेश दिया गया है। झारखण्ड पुलिस सदैव जनता के लिए और जनता के साथ है।

यह था मामला…

मुख्यमंत्री से वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि बरहेट थाना प्रभारी एक दलित लड़की से कैसे पेश आ रहें हैं। वीडियो में थाना प्रभारी को युवती के साथ मारपीट करते और गाली देते दिखाया गया था।

Show comments
Share.
Exit mobile version