रांची। झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यसमंत्री बाबूलाल मरांडी ने महागठबंधन को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा की है। मंगलवार को रांची में झाविमो के विधायक दल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। विधायक दल की बैठक में बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गोड्डा के नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। झाविमो के इस बार तीन विधायक चुनाव जीते हैं। इनमें बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और बंधु तिर्की शामिल हैं।

झारखंड का विकास झाविमो की प्राथमिकता

झाविमो विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद प्रदीप यादव ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की महागठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन देने का फैसला किया है। प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड का विकास झाविमो की शीर्ष प्राथमिकता है। प्रदीप यादव और बंधु तिर्की पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन और झविमो के मुद्दे एक ही रहे हैं। ऐसे में पार्टी ने समर्थन का निर्णय लिया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version