रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने बुधवार को मैट्रिक और इंटर मीडिएट के परीक्षा की तिथि घोषित की है। मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में 9:45 बजे से एक बजे तक होगी। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय पाली में दो बजे से 5:15 बजे तक होगी।
मैट्रिक की परीक्षा चार मई से शुरू होगी और 21 मई तक चलेगी। चार मई को वाणिज्य, गृह विज्ञान की परीक्षा होगी। पांच मई को उर्दू, बंगला, उड़िया की परीक्षा होगी। छह मई को अरबी, फारसी, हो, मुंडारी, संथाली और उराव की परीक्षा होगी। सात मई को खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी और पंच परगनिया की परीक्षा होगी। आठ मई को हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा होगी। 10 मई को संगीत, 11 को सामाजिक विज्ञान, 13 को संस्कृत, 17 को गणित, 19 को अंग्रेजी और 21 मई को विज्ञान की परीक्षा होगी।
वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा भी चार मई से शुरू होगी। चार मई को वोकेशनल, पांच को हिंदी ए और हिंदी बी, मातृभाषा, इंग्लिश ए की परीक्षा होगी। छह मई को इलेक्टिव लैंग्वेज (कम्पलसरी) आइए की होगी। सात मई को हिंदी ए, हिंदी बी, मातृभाषा और इंग्लिश ए की परीक्षा होगी। आठ मई को मैथमेटिक्स, 10 मई को इकोनॉमिक्स, 11 को जियोलॉजी, फिजियोलॉजी, 12 को इकोनॉमिक्स, फिलॉसफी, 13 को हिस्ट्री, 15 को म्यूजिक, फिजिक्स, 17 को कंप्यूटर साइंस, एंथ्रोग्राफी, 18 को अकाउंटेंसी, पॉलिटिकल साइंस, 19 को केमिस्ट्री, जिओ लॉजी, डिस्को बिजनेस स्टडीज, सोशियोलॉजी और 21 मई को बायलॉजी (बॉटनी-जूलॉजी), बिजनेस मैथमेटिक्स और होम साइंस की परीक्षा होगी।
Show
comments