रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने 10, दुमका (अ. ज.जा.) विधानसभा उपचुनाव संपन्न करवाने को लेकर रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को पत्र लिखा है। झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि 5वीं झारखंड विधानसभा आम चुनाव 2019 में संपन्न चुनाव में सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने विधायक निर्वाचित करने का कार्य किया। इस चुनाव में हमारे पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 03, बरहेट (अ. ज.जा.) विधानसभा तथा दुमका विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिद्वंद्विता किया एवं दोनों ही स्थानों से निर्वाचित घोषित किए गए।

संवैधानिक प्रावधानों के तहत पार्टी के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने बरहेट विधानसभा क्षेत्र के रूप में 5 जनवरी 2020 को सदस्यता की शपथ ग्रहण की तथा दुमका विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। पांच जनवरी से अद्यतन तिथि तक दुमका विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचित जनप्रतिनिधि का पद रिक्त है तथा संवैधानिक व्यवस्था के तहत छह माह के अंदर रिक्त विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न करवा लेना अनिवार्य है। भट्टाचार्य ने पत्र में लिखा है कि हम सब इस समय कोविड-19 संक्रमण काल से गुजर रहे हैं, जिसमें लोगों के जमावड़े एवं सार्वजनिक कार्यक्रम पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। इस आलोक में तथा संवैधानिक प्रावधानों के तहत हमारा कुछ सुझाव है। उन्होंने अपने सुझाव में लिखा है कि संवैधानिक व्यवस्था को बनाए एवं बचाए रखने के लिए निश्चित तिथि के पूर्व पांच जुलाई के पूर्व चुनाव संपन्न करवा लेना की बाध्यता है। अभिलंब चुनाव की तिथि घोषित करने की कृपा की जाए।

मतदाता सूची को 50- 50 की संख्या में बांटकर एक-एक ईवीएम में मतदान कराया जा सकता है। दुमका विधानसभा उप निर्वाचन की तिथि यथाशीघ्र अधिसूचित की जाए। सामाजिक तथा शारीरिक दूरी के सिद्धांत को अनिवार्य रूप से पालन करते हुए चुनावी रैली, जुलूस को प्रतिबंधित करने के साथ-साथ उम्मीदवारों को मतदाता मंडल के घर घर जाकर चुनाव प्रचार करने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। प्रत्येक उम्मीदवार सामाजिक और शारीरिक दूरी को कायम रखते हुए कम से कम फेस कवर, मास्क, दस्ताने पहनकर जाने की छूट की मंजूरी प्रदान की जाए। ।

Show comments
Share.
Exit mobile version