रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) की विशेष अदालत ने पूर्व मंत्री गोपाल सिंह पातर उर्फ राजा पीटर को बड़ी राहत देते हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की इजाजत दे दी है। विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत ने बुधवार को उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करने की भी मंजूरी दे दी।
पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के आरोप में राजा पीटर अभी जेल में हैं। उन पर एनआईए ने अप्रैल 2018 में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके साथ कुंदन पाहन सहित 15 नक्सलियों, उनके सहयोगियों पर भी चार्जशीट दाखिल की गयी थी। इसके लिए पांच करोड़ रुपये की सुपारी की बात भी एनआईए की चार्जशीट में आ चुकी है। राजा पीटर पिछले दो साल से जेल में बंद हैं। पीटर ने मंगलवार को एनआइए कोर्ट से चुनाव लड़ने की अनुमति मांगी थी। सूत्रों की माने तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( एनसीपी) से राजा पीटर तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version