रांची। मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के एक्वेटिक स्टेडियम में रविवार को दो दिवसीय 13वीं जूनियर सब जूनियर बालक-बालिका झारखंड तैराकी प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि झारखंड तैराकी संघ की अध्यक्ष बरखा सिन्हा ने कहा कि झारखंड में प्रतिभाओं की कमी, सिर्फ तराशने की जरूरत है।
उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने ओवरऑल विजेता “टाटा स्टील” सहित अन्य विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान किया।
झारखंड ओलंपिक संघ की उपाध्यक्ष अर्चित आनंद ने कहा कि तैराकी में झारखंड के बच्चे भी आगे बढ़ें इस पर संघ लगातार प्रयास कर रहा है। उन्होंने इस आयोजन की सफलता में जेएसएसपीएस सहित सभी तकनीकी पदाधिकारियों, अभिभावकों एवं संघ के लोगों का आभार प्रकट किया।
झारखंड तैराकी संघ के सचिव उपेंद्र तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान 250 से ज्यादा तैराकों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ दिव्या सहित अन्य उपस्थित थे।