रांची। राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गयी। उनकी स्थिति तेजी से बिगड़ी है.।सूत्रों का कहना है कि उनमें निमोनिया के लक्षण पाये हैं और उनकी छाती में संक्रमण है. उनकी कोरोना जांच की भी गयी है। रैपिड एंजीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसके अलावा आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है।
लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता रिम्स पहुंचे। उनके साथ रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप भी थे। खबर लिखे जाने तक इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद और उनकी टीम लालू प्रसाद की जांच कर रही है।
Show
comments