रांची। झारखंड सरकार ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि 20 जुलाई तक मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर रिजल्ट जारी करने को लेकर जैक ने पोर्टल तैयार कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर जैक के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के करीब 80 हजार छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है। जानकारी के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर के कारण ये प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे सके थे। इस कारण इनके रिजल्ट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। जल्द इनकी प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं हुई, तो इनका रिजल्ट पेंडिंग हो सकता है। इस संबंध में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने सोमवार को जानकारी दी है कि आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मिलते ही नया शेड्यूल जारी कर परीक्षा ले ली जायेगी।

झारखंड स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इन विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आपदा प्रबंधन विभाग से अनुमति मांगी है। जल्द अनुमति नहीं मिलने पर छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग रह सकता है। मैट्रिक में 4.30 लाख, जबकि इंटरमीडिएट में 3.40 लाख परीक्षार्थी हैं। इनमें से करीब 80 हजार विद्यार्थी प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे सके हैं। कोरोना महामारी के कारण अप्रैल में ही प्रैक्टिकल की परीक्षा समय से पहले स्थगित कर दी गई थी। बाद में कोरोना के कारण मैट्रिक और इंटर की परीक्षा भी रद्द कर दी गई थी। नौंवी और 11वीं के रिजल्ट के आधार पर इसके परिणाम तैयार किए जा रहे हैं। इसमें थ्योरी पेपर के अंक जहां जैक देगा, वहीं दूसरी ओर प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट के अंक स्कूल देंगे। झारखंड के शिक्षा विभाग के अनुसार करीब 85 से 90 प्रतिशत छात्र-छात्राओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं हो चुकी हैं। दस से 15 प्रतिशत परीक्षार्थी बच गए हैं। जैक ने 13 जुलाई तक छात्र-छात्राओं के प्रैक्टिकल और इंटरनल एसेसमेंट के अंक अपलोड करने का निर्देश जारी किया है। मैट्रिक और इंटरमीडिएट के करीब दस फीसदी छात्र-छात्राएं प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं दे सके हैं।

Show comments
Share.
Exit mobile version