रांची। राजधानी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जायेगा। भारतीय टीम इस मुकाबले में हर हाल में सीरीज में बराबरी चाहेगी। दूसरी ओर मेहमान टीम यहां जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।

 

इस बीच मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि बारिश मैच में खलल डाल सकती है। रांची मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज रांची में बादल छाए रहेंगे। एक से दो बार मध्यम दर्जे की बारिश होने की भी संभावना है। उन्होंने कहा कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे दवाब के कारण इसका असर झारखंड के कई इलाकों में देखने को मिल सकता है।

उल्लेखनीय है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका एकदिवसीय क्रिकेट सीरीज का आगाज छह अक्टूबर को लखनऊ में हुआ था। लखनऊ में भी मैच शुरू होने से पहले जमकर बारिश हुई थी। इसलिए मैच देर से शुरू हुआ था। लखनऊ के बाद दूसरा मैच रांची में हो रहा है। इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। ऐसे में आज भी मैच देर से शुरू हो सकती है।

 

दोनों टीमें

साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डिकॉक, यानेमन मलान, टेंबा बाउमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल/एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तमरेज शम्सी/मार्को यान्सेन, लुंगी एनगिडी।

भारतः शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, शार्दूल ठाकुर, रवि बिश्नोई/शहबाज अहमद, आवेश खान, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।

उल्लेखनीय है कि रांची के स्टेडियम में अब तक पांच वन डे खेले गए हैं। इनमें से तीन में 280 प्लस का स्कोर बना है। एक बार 300 के ऊपर का स्कोर भी बना है। इन आंकडों को ध्यान रखते हुए कहा जा सकता है कि आज के मुकाबले में खूब चौके-छक्के देखने को मिलेंगे। यहां खेले गए पांचों मुकाबले में भारतीय टीम ने बाद में बैटिंग की है। इनमें भारत को दो जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा है।

 

Show comments
Share.
Exit mobile version