रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के लापता हिनू निवासी व्यवसायी रंजय कुमार की तलाश में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है।

डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बुंडू टोल प्लाजा क्रॉस करते हुए सीसीटीवी फुटेज में व्यवसायी की तस्वीर आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। व्यवसायी के सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगातार सर्च कर रही है।
इस संबंध में उनकी पत्नी ममता ने डोरंडा थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। बताया गया कि गुरुवार की सुबह वह अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने गए थे और उसके बाद घर नहीं आए हैं। वह हिनू के साकेत नगर के रहने वाले हैं।

पत्नी ममता ने पुलिस को बताया कि उनके पति की साकेत नगर में स्टेशनरी की दुकान है। उनका बेटा दक्ष कुमार स्कूल में पढ़ता है। गुरुवार की सुबह साढ़े सात बजे रंजय अपने बेटे दक्ष को बाइक से स्कूल लेकर गए थे। इसके बाद वह न तो घर पहुंचे और न ही अपने दुकान गए। उनके मोबाइल पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन, वह स्वीच ऑफ था। काफी देर तक जब रंजय से उनका संपर्क नहीं हुआ तब, आसपास में परिवार के सदस्यों ने भी उनकी खोजबीन की। रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया लेकिन, उनका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद वह डोरंडा थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डोरंडा थाना की पुलिस ने रंजय के मोबाइल का लोकेशन निकाला। पुलिस की जांच में पता चला कि रंजय का मोबाइल चुटिया इलाके में स्वीच ऑफ हुआ है।

Show comments
Share.
Exit mobile version