वर्ष 2020-21 के लिए युवा प्रबंधकों के लिए अध्यक्ष ट्रॉफी (सीटीवाईएम) के 17वें संस्करण का पुरस्कार समारोह 17 जुलाई’21 को वर्चुअल मोड के माध्यम से एम.टी.आई., सेल, रांची द्वारा आयोजित किया गया| इस वर्ष के लिए प्रतियोगिता का विषय “सेल में डिजिटल परिवर्तन: चुनौतियां और अवसर” और 20-21 वर्ष के दौरान इस प्रतियोगिता में कुल 44 टीमों ने भाग लिया। इसमें सात इकाइयों ने अर्थात् इस्पात संयंत्र बोकारो, भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला, बर्नपुर, केंद्रीय विप्पनन एवं एस.आर.यू. की टीमों फाइनल में जगह बनाई। वर्चुअल मोड के माध्यम से

17 अप्रैल’21 को आयोजित सीटीवाईएम 20-21 के फाइनल में भिलाई स्टील प्लांट को विजेता घोषित किया गया, जबकि बोकारो स्टील प्लांट को उपविजेता घोषित किया गया।

सुश्री सोमा मंडल, अध्यक्ष, सेल ने सेल बोर्ड के सदस्यों, सीवीओ, सीईओ और समारोह से जुड़े सेल के विभिन्न संयंत्रों / इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कॉर्पोरेट कार्यालय, सेल में वर्चुअल मोड के माध्यम से विजेताओं और उपविजेता ट्राफियों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एमटीआई, सेल, रांची द्वारा किया गया।

Show comments
Share.
Exit mobile version