Niरांची। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के मामले को गंभीरता से लिया है। आयोग ने रांची के सीआईडी एसपी को निर्देश दिया गया है कि मामले में आठ सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर आयोग को सूचित करें ।
जानकारी के अनुसार रांची के धुर्वा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार की ओर से झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी एवं होमगार्ड जवान कृष्णा यादव के साथ गाली-गलौज, मारपीट एवं फर्जी प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत आयोग से की गई थी। साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक नारायण सोरेन की ओर से फर्जी प्राथमिकी दर्ज कराने के खिलाफ भी राजीव कुमार तिवारी की ओर से आयोग में शिकायत दर्ज कराया गया था । इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यह निर्देश दिया है।
इसके अलावा राजीव कुमार तिवारी के की ओर से उक्त घटना कि शिकायत प्रधानमंत्री से भी किया गया था । इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पुलिस मुख्यालय के आईजी अखिलेश कुमार झा को जांच का निर्देश दिया गया है ।