रांची। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता का विषय था:-महामारी काल में मानव सेवा। एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि महामारी काल में अफवाहों को रोकने,टीकाकरण के लिए लोगोंकोजागरूककरने, सुरक्षित रहने की सलाहदेनेजरूरतमंदों की सहायता करने एवं आगे बढ़ कर युवा योद्धा के रूप में कार्य करनेमेंअपनीभूमिकानिभानी चाहिए।
इस अवसर परअमीता, नेहा, आकांक्षा, सोनाली,नमिता, नीलम, अनीमा, सुभाषिनी, अंकित,प्रिसिला, खुशी, एलिस, अभिषेक, सूरज, सागर, अनुपम, संगीता, रीना, कोमल, हनी, कमला एवं निकुंज आदि ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
मौके पर संस्थान की निदेशिकाडॉ रश्मि ने बताया कि‘सेवा’ संतुष्टि प्रदान करता है। सेवा से ही समाज अस्तित्व में रह सकती है।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी हेमंत कुमार उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version