रांची। कमर्शियल कोर्ट में शनिवार को धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म जुग जुग जियो की कहानी चोरी का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिलाने का आग्रह करने वाली विशाल सिंह की याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की अगली सुनवाइ्र 20 अगस्त को होगी। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया कि वह स्वतंत्र रुप से स्क्रीन राइटर एसोसिएशन के पास जाएगा और उससे इस मामले की जांच करने को कहेगा, ताकि एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट कोर्ट के समक्ष आ सके। एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट से यह तय हो जायगा की जुग जुग जियो की कहानी को विशाल सिंह के कहानी से चोरी किया गया है या नहीं। याचिकाकर्ता की ओर से सौरभ अरुण ने पैरवी की।

 

उल्लेखनीय है कि यह फिल्म रिलीज हो गई। इस पर रोक लगाने से कमर्शियल कोर्ट के विशेष नयायाधीश मनोज चंद्र झा की अदालत ने 24 जून को इंकार कर दिया था। दरअसल रांची के विशाल सिंह ने फिल्म निदेशक करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो के निर्माण में कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन का आरोप लगाकर फिल्म पर रोक लगाने का केस रांची के कमर्शियल कोर्ट दायर किया था। धर्मा प्रोडक्शन कॉपी राइट एक्ट 1957 का उल्लंघन कर बिना उनकी सहमति के बन्नी रानी नामक कहानी की नकल कर मूवी बना ली है। याचिका कर्ता ने 1.50 करोड़ रुपए का दावा किया है।

Show comments
Share.
Exit mobile version