रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होते-होते भाजपा के लोग मानसिक संतुलन खो रहे हैं। भट्टाचार्य ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा मिहिजाम में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के प्रति की गयी कथित टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेता लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे में इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया जाना पूरी तरह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अखबारों में आए खबरों की मूल प्रति से स्पष्ट है कि उन्होंने क्या कहा है। इस संबंध में पार्टी ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग उन पर मुकदमा दर्ज करे। उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा बर्दाश्त के काबिल नहीं है।

उन्होंने कहा कि आप हमारे राजनीतिक विरोधी हो सकते हैं, विचारों से अलग मत रख सकते हैं, लेकिन मर्यादा को लांघते हुए ऐसे शब्द का प्रयोग किया, जो कहीं से उचित नहीं है। इसलिए उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए। भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के साथ पूरे संथाल परगना के लोग राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास के इस कथित टिप्पणी से मर्माहत है।

Show comments
Share.
Exit mobile version