रांची: केंद्रीय बजट में घोषित एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत रविवार को रांची रेलवे स्टेशन में दूसरे अस्थायी स्टॉल का शुभारंभ किया गया। इस स्टॉल में एग्रीकल्चरल कंसलटेंसी एंड रूरल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की ओर से हस्तशिल्प कला की प्रदर्शनी और बिक्री की जायेगी।इससे पहले झारक्राफ्ट के अस्थायी स्टॉल का संचालन किया गया था। मंडल के पदाधिकारियों और एग्रीकल्चरल कंसलटेंसी एंड रूरल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आदिवासी महिला यात्री पूर्णिमा टोप्पो ने इसका उद्घाटन किया। वहीं स्टॉल की संचालिका फूलमनी टोप्पो ने स्टॉल पर उपलब्ध उत्पादों की जानकारी दी। रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर संचालित इस स्टॉल में हाथ से बुने हुए थैलों, बांस के उत्पाद और बुनी हुई कलाकृतियों की प्रदर्शनी और बिक्री की जायेगी। गौरतलब है कि देशभर के 1000 रेलवे स्टेशनों पर खास उत्पादों, स्थानीय कलाकृति, हस्तशिल्प और हथकरघा की बिक्री के लिए चरणबद्ध तरीके से स्टॉल लगाये जा रहे हैं। एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत रांची रेल मंडल के 42 स्टेशनों का चयन किया गया है। स्टॉल के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर यात्री खास उत्पाद की जानकारी हासिल कर उसे आसानी से खरीद सकेंगे। इससे स्थानीय रोजगार में बढ़ोत्तरी होगी और उत्पाद का प्रचार-प्रसार भी होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version