रांची: रांची के मेन रोड में हुई हिंसा के बाद सरकार ने अस्थायी रुप से इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी किया है.

गृह सचिव राजीव अरुण एक्का ने यह आदेश दिया है कि राजधानी रांची में आज शाम 7 बजे से कल सुबह 6 बजे तक सेवा बंद रहेगी. राजधानी रांची में बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार दोपहर प्रदर्शनकारियों ने जुलुस निकाला. अचानक से जुलुस में शामिल लोग हिंसक हो गए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दी. जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज की और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई फायरिंग भी की. एकरा मस्जिद के समीप हुए इस पत्थरबाजी में पुलिस कर्मियों के साथ साथ कई आम जनता को भी चोट लगने की सुचना है.

अपडेट: मेन रोड में पथराव के बाद डेली मार्केट में कर्फ्यू

अपडेट: मेन रोड में पथराव के बाद डेली मार्केट में कर्फ्यू

एयरटेल ने भेजा SMS 

रांची में हुए हंगामे को लेकर अफवाह न फैले इसके लिए इंटरनेट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. इस संबंध में एयरटेल ने अपने ग्राहकों को मैसेज भी भेजा है. मैसेज में कहा गया है कि सरकार के निर्देशानुसार मोबाइल इंटरनेट सेवाएं आपके क्षेत्र में अस्थायी रूप से बंद रहेगी. असुविधा के लिए खेद है.

Show comments
Share.
Exit mobile version