रांची। मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज मिश्रा एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे थे, जहां उनसे ईडी ने पूछताछ की। इसके बाद ईडी ने पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। आठ घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार किया है।

ईडी की टीम ने पंकज मिश्रा को लगातार दो बार समन जारी किया था लेकिन स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे। पंकज मिश्रा सुबह 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और एक झोला में कई कागजात ईडी कार्यालय ले गये थे। इससे पहले ईडी ने साहेबगंज में पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों को सीज किया था। ईडी की टीम ने 36 करोड़ से अधिक रुपये को इस मामले में सीज़ किया है। पंकज मिश्रा के सहयोगी डहू यादव से मंगलवार को ईडी की टीम पूछताछ करने वाली थी लेकिन डहू यादव ने अपनी मां के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे।

Show comments
Share.
Exit mobile version