रांची: मेडिका अस्पताल में मरीज को भर्ती करने के महज पांच घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद प्रबंधन ने पांच घंटे के लिए ही 1 लाख 38 हजार रुपये का बिल थमा दिया। दरअसल, गोड्डा जिले की रहने वाली 70 वर्षीय महिला प्रेमलता देवी को शनिवार को मेडिका अस्पताल में भर्ती किया गया। परिजन अमित कुमार ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुबह 9 बजे मरीज को भर्ती कराने के समय प्रबंधन द्वारा 50 हजार रुपये जमा कराया गया। साथ ही कहा गया कि एक दिन का अधिकतम 55 हजार रुपये लगेंगे। लेकिन दोपहर 1:55 बजे मरीज की मौत हो गई और प्रबंधन द्वारा 1.38 लाख का बिल थमा दिया गया। उनका आरोप है कि पांच घंटे में आखिर ऐसी कौन सी जांच हुई जिसका इतना अधिक बिल बन गया। 50 हजार जमा होने के बाद भी काफी देर तक शव को अस्पताल में रोके रखा। अमित ने बताया कि मरीज को गले व छाती में कफ की समस्या थी। जिसे एंबुलेंस में सिर्फ आक्सीजन सपोर्ट में गोड्डा से मेडिका लाया गया था। इधर, अस्पताल प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला।

Show comments
Share.
Exit mobile version