रांची। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। देशभर में लगातार लाखों की संख्या में नए पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे मामलों पर लगाम को लेकर सरकार और प्रशासन की ओर से जरूरी कदम भी उठाए गए हैं। बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोगों की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं। संकट की इस घड़ी में कई ऐसे लोग भी हैं जो अलग-अलग तरीके से जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इनमें झारखंड की राजधानी रांची के ऑटो ड्राइवर भी शामिल हैं, जो अपने कर्तव्य के जरिए मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं।

रांची के ऑटो ड्राइवर रवि ने कोरोना संकट में लोगों की मुश्किलों को कम करने के लिए खास कदम उठाया है। वह अपने ऑटो से मरीजों को फ्री में अस्पताल पहुंचा रहे हैं। कोरोना संकट के बीच कई बार ऐसी खबरें सामने आ रहीं जिसमें एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए ऑटो ड्राइवर रवि खुद मरीजों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने अपने ऑटो में लिख रखा है- ‘आपातकालीन परिस्थिति में निःशुल्क सेवा।’

रवि ने बताया कि वह अस्पताल जाने वाले मरीजों को फ्री सेवा मुहैया करा रहे हैं। 15 अप्रैल से वह लगातार मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये फैसला मैंने तब लिया जब 15 अप्रैल को एक कोविड संक्रमित महिला को कोई भी अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ, जब वह खुद उन्हें रांची रिम्स लेकर पहुंचे। उन्होंने साथ ही ये भी बताया कि मैंने सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर किया जिससे लोग मुझसे संपर्क कर सकें और उन्हें अस्पताल जाने-आने में परेशानी हो तो मैं उनकी मदद कर सकूं।

Show comments
Share.
Exit mobile version