SAIL रांची इकाइयों ने अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आज महात्मा गांधी स्मारक विद्यालय में नि:शुल्क पुस्तकें और स्टेशनरी वितरित की| इस वर्ष कक्षा 1 से 10 तक के 500 से अधिक छात्रों को पुस्तकें दी जाएंगी, जिनमें अधिकांश लड़कियां हैं। इस स्कूल के लगभग सभी छात्र समाज के पिछड़े वर्ग में आते हैं और आर्थिक रूप से चुनौतीपूर्ण हैं।
इस अवसर पर इस्पात महिला समाज की अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी बनर्जी ने बच्चों को कोविड की आने वाली तीसरी लहर के लिए सभी सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया क्योंकि इस बार बच्चों को ख़तरा अधिक है। साथ ही, उन्होंने बच्चों से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सीखना शुरू करने और स्कूल बंद होने के कारण घर पर इन किताबों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने सेल के निरंतर समर्थन की सराहना की क्योंकि इससे बच्चों के आत्मविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

सुश्री समीरा पन्ना, जीएम (पी एंड ए) और नोडल अधिकारी सीएसआर ने अपने व्यक्तव्य में शिक्षा के मूल्य पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही हमें यह समाज में व्याप्त कई बीमारियों से निजाद दिलायेगी तथा यह मजबूत राष्ट्र बनाने की कुंजी साबित होगी|
इस अवसर पर श्री रामदास तिग्गा, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, श्री यू.के. गुप्ता, उप महाप्रबंधक और सुश्री ट्यूलिप लकड़ा, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) भी उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें और अधिक ऊंचाइयों के लिए प्रेरित किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version