रांची। रेल मंत्रालय ने सोमवार देर शाम रांची से चलने वाली 13 ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी दे दी है।  जनवरी के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इन ट्रेनों को चलाने के लिए रेल मंत्रालय को प्रपोजल भेजा था। जिस पर  मंजूरी मिली है। रांची के सांसद संजय सेठ भी लगातार रांची से ट्रेनों को चलाने की मांग कर रहे थे, रेलवे बोर्ड चेयरमैन सहित रेल मंत्री से भी मिले थे।
जिन ट्रेनों के परिचालन को मंजूरी मिली है, उनमें रांची- दुमका, रांची -लोहरदगा, रांची- टोरी, रांची- आसनसोल, हटिया- टाटा पेसैंजर, बदर्धमान पेसैंजर, हटिया -राउरकेला पेसैंजर सहित 13 ट्रेनें शामिल हैं।
इधर, धनबाद अल्लापूजा आरक्षित स्पेशल ट्रेन 8 जनवरी से प्रतिदिन चलेगी। रेलवे ने इस ट्रेन की समय सारणी घोषित कर दी  इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे. इसमें सामान्य श्रेणी के 4 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच, थर्ड एसी श्रेणी के 2 कोच, सेकंड एसी श्रेणी के 1 कोच होंगे. इसमें रसोई यान की भी सुविधा होगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version