रांची। पूर्वी जमशेदपुर से विधायक सरयू राय ने मुख्य सचिव डीके तिवारी को पत्र लिखकर विभागों से महत्वपूर्ण सूचना नष्ट किए जाने की जानकारी दी है। इसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगनी चाहिए।
गुरुवार को भेजे पत्र में राय ने लिखा है कि एक से अधिक विश्वसनीय एवं उच्चस्तरीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच और सीआईडी प्रभावों के कतिपय महत्वपूर्ण सूचनाओं से संबंधित फाइल को नष्ट करने का काम किया जा रहा है।

इसमें गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रभाव में संग्रहित अनौपचारिक सूचनाएं और जांच प्रतिवेदन शामिल हैं। इसी प्रकार भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग और ऊर्जा विभाग में भी महत्वपूर्ण सूचनाओं से संबंधित संस्थाओं को नष्ट किया जा रहा है। इन सूचनाओं के आलोक में आपके स्तर से आवश्यक कार्रवाई की अपेक्षा है। इसके साथ ही ध्यान रखा जाए कि मंत्रिमंडल निगरानी विभाग के अधीन कार्यरत एसीबी आदि से संबंधित मामलों के निष्पादन की कार्यवाही नहीं हो। नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तिथि 29 दिसंबर निर्धारित हो चुकी है। ऐसे में किसी भी प्रकार के नीतिगत फैसले से परहेज करना चाहिए।

Show comments
Share.
Exit mobile version