रांची। पुलिस ने शार्प शूटर सोनू शर्मा को उसके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है। सोनू मोरहाबादी स्थित पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन आवास के समीप 27 जनवरी को कालू लामा हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार था।
उल्लेखनीय है कि 27 जनवरी को मोरहाबादी गोलीबारी में कालू लामा मारा गया था, जबकि उसका भाई राजू और एक अन्य युवक शुभम विश्वकर्मा घायल हो गया था। बताया गया कि पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। कालू मामा की हत्या कर सोनू शर्मा टुक टुक से फरार हो गया था। जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी बिहार से हुई है।
बताया जा रहा है कि सोनू शर्मा के साथ गिरफ्तार दो शूटर यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस सोनू शर्मा और सहयोगी से डोरंडा थाना में पूछताछ कर रही है। हाल के दिनों में रांची में कई लोगों से रंगदारी मांगी जा रही थी, जिसमें सोनू शर्मा का नाम आया था। मालूम हो कि इसी वारदात के बाद मोरहाबादी मैदान स्थित फुटपाथ पर लगने वाली दुकानों को हटाया गया है।