रांची : एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय में चल रहे हिंदी पखवाड़े के तहत कंपनी के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों (गृहिणियों और बच्चों) के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इस संबंध में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारियों के लिए हिन्दी प्रतियोगिता और स्मृति आधारित कहानी लेखन प्रतियोगिता पर सामान्य ज्ञान के साथ राजभाषा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।संस्थान ने हिंदी पखवाड़े के अवलोकन के दौरान हिंदी पर कई अन्य प्रतियोगिताओं की योजना बनाई है। कार्यक्रम का समापन समारोह तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 29 सितंबर को होगा।

Show comments
Share.
Exit mobile version