रांची। अपने शहर का आदमी धारावाहिक की सातवीं कड़ी ‘आसमान छूते सपने’ की रविवार को प्रेस क्लब में पहली स्क्रीनिंग हुई। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की उपस्थिति में इसकी स्क्रीनिंग हुई। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य के पूर्व मंत्री और रांची विधायक सीपी सिंह उपस्थित थे।
यह कड़ी आकाशवाणी से अवकाश प्राप्त कार्यक्रम अधिशासी ( कृषि एवं गृह एकांश) तथा कृषि परामर्शी डॉ गनौरी राम पर बनाई गई। कुल एक घंटे 20 मिनट की इस फिल्म में डॉ गनौरी राम के बचपन से लेकर अब तक के संघर्षों, सामाजिक संदर्भों, कृषि के क्षेत्र में उनका योगदान और उनकी उपलब्धियों को बहुत ही बारीकी से चित्रित किया गया है। डॉ सुशील कुमार अंकन द्वारा 2009 से ही बनाए जा रहे ‘अपने शहर का आदमी’ श्रृंखला के अंतर्गत अब तक सितार वादक प्रभात ठाकुर, साहित्यकार डॉ श्रवण कुमार गोस्वामी, अभिनेता बलदेव नारायण ठाकुर, लोक लेखक एवं अभिनेता तिनकौड़ी साहू, कवि एवं साहित्यकार डॉ विद्याभूषण, रविंद्र संगीत साधिका प्रणति लाहिड़ी और डॉ गनौरी राम पर कुल सात फिल्में (वीडियो बुक) बनाई जा चुकी हैं।
डॉ सुशील अंकन ने कहा कि अपने शहर का आदमी धारावाहिक का उद्देश्य कला संस्कृति, साहित्य से ही किसी भी क्षेत्र की पहचान बनती है। अपने शहर के कई साहित्यकार, कलाकार, संस्कृति कर्मी, समाजसेवी अपनी मिट्टी का कर्ज चुका कर हमसे विदा हो गए और हम सब उन्हें धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं। अपने शहर की कई विभूतियां चूक गई और ना हम लोग कुछ कर पाए और ना तो सरकार ने ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को संरक्षित करने के लिए कोई उपाय किया। ऐसे ही शिल्प और शिल्पकार को विरासत के रूप में सुरक्षित, संरक्षित करने और उन्हें आने वाली पीढ़ियों को स्थानांतरित करने के प्रयास का नाम है अपने शहर का आदमी’ ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने प्रदेश अपने शहर की हस्तियों की समृद्धि विरासत पर गर्व कर सके और उन्हें और आगे बढ़ा सके। अपने शहर का आदमी धारावाहिक के इस कड़ी के पहले प्रदर्शन को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, रांची यूनिट झारखंड स्टेट ब्रांच के शिवेंद्र नाथ दुबे तथा चंचल भट्टाचार्य ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, उदय साहू आदि उपस्थित थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version