रांची। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेष कुमार ठाकुर ने आज दुमका प्रक्षेत्र अंतर्गत दुमका, देवघर, गोडडा, जामताड़ा, पाकुड, साहेबगंज, गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो जिलों के जलापूर्ति योजनाओं का 11.30 बजे पूर्वाहन से आनॅलाईन समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री मिथिलेष ठाकुर ने चल रही ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं, राज्यान्तर्गत जलापूर्ति योजना में अबतक की कुल भौतिक उपलब्धि, कार्यादेष निर्गत योजनाओं का एकरारनामा, कार्यारंभ की स्थिति, भौतिक प्रगति, स्वीकृत योजनाओं की लंबित निविदा की स्थिति, डीपीआर के तकनीकी स्वीकृति की स्थिति, एसभीएस (एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना) एवं रेट्रोफिटिंग की स्वीकृत योजनाओं, निविदा प्रकाषन, निविदा निस्तार, कार्यादेष, अद्यतन भौतिक प्रगति की समीक्षा की।

म्ंत्री ने आॅनलाईन समीक्षा बैठक में दुमका प्रक्षेत्र अंतर्गत सभी अधीक्षण अभियंताओं, कार्यपालक अभियंताओं को सख्त लहजे में कहा कि वैसे संवदेक जिनका कार्य अधिक विलंब से चल रहा है, उन्हें डिबार करने हेतु विभाग को अनुषंसा करें साथ ही वैसी एजेंसी जिनका कार्य अत्यंत ही निराषाजनक है एवं कार्य को अधर में लटका के रखे हुए हैं और अपेक्षित प्रगति नहीं दे रहे हैं, वैसे संवेदकों को रिसाईन करने का निर्देष दिया। मंत्री ने बैठक में निर्देष दिया कि सभी क्षेत्रों में सर्वे कराकर वैसे क्षेत्रों की सूची बना ले जहां पेयजल संकट का घोर अभाव है तथा उन संकटग्रस्त क्षेत्रों में अविलंब चापाकल/एसभीएस के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही ग्रामीण जलापूर्ति योजना पूरी तत्परता से अविलंब पूरा करने का निर्देष मंत्री ने अभियंताओं को दिया साथ ही नई योजनाओं का डीपीआर बनाकर सीडीओ भेजने को कहा है। प्रति पंचायत 5-5 अदद चापाकलों के अधिष्ठापन पर बैठक में अभियंताओं ने बताया कि लगभग जिलों में निविदा हो चुकी है और कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। मंत्री ने सभी अभियंताओं को निर्देष देते हुए कहा कि पूर्ण अवयवों के साथ प्रति पंचायत में 5-5 चापाकलों का अधिष्ठापन कार्य किसी भी हाल 30 जून 2021 तक पूर्ण कर लें। मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि वैसे संवेदक जो गुणवत्तापूर्ण कार्य समय से पूर्ण करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेष कुमार ठाकुर के साथ आनलाईन समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता पीएमयू, मुख्य अभियंता सीडीओ, दुमका प्रक्षेत्र के सभी अधीक्षण अभियंता तथा दुमका प्रक्षेत्र के सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। कल दिनंाक 21.05.2021 को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रांची प्रक्षेत्र अंतर्गत रांची, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पष्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू एवं गढ़वा जिलों के जलापूर्ति योजनाओं का 11.30 बजे पूर्वाहन से आनॅलाईन समीक्षा बैठक करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version