रांची। राजधानी रांची करीब दो माह बाद मंगलवार को गुलजार नजर आया। सड़कों पर ऑटो व ई-रिक्शा का संचालन हुआ तो बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा दुकानें खुलीं। अनलॉक वन के तहत सरकार ने बस को छोड़ ऑटो और ई-रिक्शा संचालन की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही मंगलवार से कपड़ा, सौंदर्य, प्रसाधन, जूता चप्पल की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। इसका असर यह रहा कि बाजार गुलजार नजर आए। हालांकि ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को उम्मीद के मुताबिक पैसेंजर्स नहीं मिले। इससे उनमें मायूसी दिखी। मंगलवार को रांची का जायजा लेने पर यह नजारा देखने को मिला। हालांकि रातू रोड, अल्बर्ट एक्का चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर वाहनों की संख्या ज्यादा देखी गयी। ऑटो और रिक्शा भी सामान्य दिनों की तरह सड़कों पर परिचालन करते देखे गए। लेकिन उनमें यात्रियों की संख्या दो से तीन ही दिखी।
उल्लेखनीय है कि राज्य में मंगलवार से एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए निजी वाहनों को बिना पास आना जाना शुरू हो गया। वहीं सड़कों पर ऑटो और रिक्शा चल रही है। लेकिन रिजर्व टैक्सी की तर्ज पर इन्हें क्षमता के आधे पैसेंजर बैठाने की अनुमति मिली है। यानी चार की क्षमता वाले ऑटो में सिर्फ दो ही सवारी बैठ सकेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version