रांची। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रांची जिला में 25 मार्च से लेकर 27 मार्च तक ड्राई डे रहेगा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किया हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा आम चुनाव के प्रथम चरण का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के मद्देनजर जिला में ड्राई डे का आदेश प्रशासन की ओर से दिया गया है। जो 25 मार्च के अपराह्न 6:30 बजे से 27 मार्च के अपराह्न 6:30 बजे तक जारी रहेगा। मतगणना के दिन यानी दो मई को भी जिला में ड्राई डे रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की शराब की आपूर्ति और वितरण पर पाबंदी होगी। ड्राई डे पर जिला की सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, रेस्टोरेंट्स, क्लब माइक्रो विव्ररी सहित जेएसबीसीएल, सभी देशी- विदेशी शराब की निर्माणशाला की अनुज्ञप्ति परिसर एवं अन्य सभी प्रकार की अनुज्ञप्ति परिसर पूर्णतः बंद रहेगी।

Show comments
Share.
Exit mobile version