रांची। अरगोड़ा थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों में विनय कुमार साहु उर्फ सोनु, विकास कुमार सिंह और फैजान सोएब शामिल है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरगोड़ा चौक स्थित मैदान में तीन युवक ब्राउन शुगर खरीद बिक्री कर रहे हैं । सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने छापेमारी कर अरगोड़ा चौक स्थित मैदान से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से 100 से अधिक ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर को जब्त किया गया तथा तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक फैजान उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है। रांची पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रांची में ब्राउन शुगर का नेटवर्क क्या है और इस नेटवर्क में कौन-कौन लोग शामिल है। गिरफ्तार फैजान ने बताया कि वह ब्राउन शुगर का आदी है। रांची में किसी निजी काम से आया था। उसने बताया ऑटो वालों से ब्राउन शुगर के बारे में जानकारी मांगी तो उसने ठिकाना बताया कि कहां ब्राउन शुगर मिलता है। फैजान की बात से साफ है कि ब्राउन शुगर के धंधे में कई लोग शामिल है। पुलिस उस नेटवर्क को खंगाल में जुटी है।
Show
comments