रांची। मेकॉन लिमिटेड के राजभाषा विभाग व चेतना- सामाजिक समुदाय की ओर से शनिवार से मेकॉन कम्युनिटी हॉल में दो दिवसीय नाटक उत्सव का आयोजन किया गया । पहले दिन के कार्यक्रम की शुरुआत मेकॉन के निदेशक परियोजना सलिल कुमार, निदेशक वित्त आर एच जुनेजा, निदेशक वाणिज्य एस के वर्मा व सीवीओ यू के केडिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली का प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप  “सुखमंच” की शिल्पी मारवाहा की टीम ने नाटक “गगन दमामा बाज्यो” का मंचन किया।

नाटक में भगत सिंह संधू की यात्रा को दर्शाया गया है व सुखदेव, राजगुरु, चंद्र शेखर आज़ाद और आम लोगों से लेकर दिग्गजों तक अन्य क्रांतिकारी, जो स्वतंत्रता-पूर्व युग की सबसे खराब स्थिति के बारे में चिंतित थे और चारों ओर हो रहे सभी गलतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठाई। जिसमें “साइमन गो बेक” के नारे लगे । देश भक्ति से लबरेज इस नाटक में सुभाषचंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के चरित्र ने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी । भारत की आजादी की क्रांति पर आधारित इस नाटक ने दर्शकों का मन मोह लिया । दूसरे दिन यह कार्यक्रम सीएमडी अतुल भट्ट की अध्यक्षता में किया गया ।

सुबह नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जो कि पर्यावरण पर आधारित रहा। जिसमें आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग पर चिंता जताते हुए  पेड़ बचाने, धरती बचने का आवहान किया गया । वही शाम को नाटक “एक द्रोणाचार्य ” का मंचन मेकॉन के अधिकारियों द्वारा किया गया । सभी ने नाटक की सराहना की ।

Show comments
Share.
Exit mobile version