रांची। एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची में 26 अक्टूबर से नवंबर 1, 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष, सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय “स्वतंत्र भारत @ 75: “सत्यनिष्ठा के साथ आत्मनिर्भरता” है।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्घाटन दिवस के दौरान, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (कोयला खनन), श्री पार्थ मजूमदार ने श्री एस के रे, परियोजना प्रमुख, तलियापल्ली कोयला खनन परियोजना की गरिमामयी उपस्थिति में कर्मचारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान, सतर्कता और व्यावसायिक नैतिकता पर पुस्तकें प्रस्तुत की । गईं इस अवसर पर श्री अलोइस टोपनो, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे ।
इस साल पब्लिक इंटरेस्ट डिस्क्लोजर एंड प्रोटेक्शन ऑफ इन्फॉर्मर (PIDPI) पर जोर दिया गया है। व्यापक प्रसार के लिए बैनरों के प्रदर्शन के साथ एनटीपीसी के कार्यालयों, विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों और रेलवे स्टेशन में प्रचार के साथ इस वर्ष की थीम का जागरूकता अभियान बनाया गया है।इस अवसर पर श्री अलोइस टोपनो, महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
एनटीपीसी सीएमएचक्यू में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का उचित तरीके से पालन करने के लिए, विभिन्न गतिविधियों जैसे वाद-विवाद, नारा प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्कूली छात्रों, गृहिणियों, कर्मचारियों के बीच भाषण, कर्मचारियों के बीच निवारक सतर्कता पर कार्यशाला, स्कूली बच्चों के लिए पोस्टर प्रतियोगिता और विक्रेता बैठक का संचालन किया जाएगा।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू करने के लिए आज ,एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय के सहयोग से रांची के विभिन्न स्कूलों में भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा कर्मचारियों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।