रांची| देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है वही झारखंड राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि 18 मार्च तक राज्य की स्थिति ठीक थी, लेकिन उसके बाद दूसरी लहर और भी भयावह तरीके से सामने आयी है| पिछले साल जिन जिलों और कस्बों में कोरोना का प्रकोप नहीं था, वहां भी मामले सामने आ रहे हैं| राज्य सरकार अकेले इस चुनौती से नहीं लड़ सकती है| वही केंद्र से विशेष पैकेज की मांग की जायेगी|
दरअसल उनका कहना है की वर्तमान परिस्थिति में पूर्ण लॉकडाउन रास्ता नहीं है| ऐसा करने से सड़क के किनारे दुकान लगानेवाले गरीब व छोटे व्यवसायी से लेकर रोज कमाने खानेवाले सड़क पर आ जायेंगे| और सरकार की क्षमता नहीं है कि सबको रोजगार दे पाये|
साथ ही उन्होंने कहा की ऐसे हालात में जीविका के साथ जीवन बचाना राज्य सरकार का लक्ष्य है| वही उन्होंने बताया की केंद्र सरकार ने पिछली बार भी इस महामारी से लड़ने में मदद की थी तो इस बार भी राज्य की मदद करें|
वित्त मंत्री ने कोरोना से लड़ाई की बात पर कहा कि जांच केंद्र बढ़ाने के साथ-साथ आइसोलेशन वार्ड तैयार करने होंगे| इसके साथ ही वेंटिलेटर व छोटे अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी होगी| उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तैयारी में जुट गयी है|