झारखंड बजट सत्र के दौरान बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंचीं, तो सभी हैरान रह गए. विधायक अंबा प्रसाद को विधानसभा के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया. वहीं विधायक के इस अंदाज को देख वहां लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान विधायक ने कहा कि वे प्राउड फील कर रही हैं.

झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के सातवें दिन कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद का ये अंदाज दिनभर चर्चा में रहा. वहीं विधायक ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि अर्जुन अवॉर्ड विजेता कर्नल रवि राठौड़ ने उन्हें ये घोड़ा भेंट किया है. उन्होंने कहा कि इस घोड़े की सवारी कर वे प्राउड फील कर रही हैं.

विधानसभा के बजट सत्र के दौरान घोड़े पर सवार होकर विधानसभा पहुंचीं विधायक अंबा प्रसाद को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया. उन्हें घोड़े के साथ अंदर प्रवेश नहीं दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि वे अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. घोड़े के साथ प्रवेश नहीं देने का आदेश है. उन्होंने घोड़े को रोका है, विधायक अंबा प्रसाद को नहीं. वे बिना घोड़े के विधानसभा परिसर में प्रवेश कर सकती हैं.

पूरी दुनिया 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाती है. इस दिन को सम्पूर्ण विश्व की महिलाएं देश, जात-पात, भाषा, राजनीतिक, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर मनाती हैं. इस दिन का प्रचलन बीते सालों से लगातार बढ़ा है. जहां भारत में पहले महिलाएं अपने हक में कम ही बोलती थीं, वहीं आज 21वीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान लिया है और काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है. आज की महिलाओं ने साबित कर लिया है वह हर क्षेत्र में अपना नाम बनाने में सक्षम हैं.

Show comments
Share.
Exit mobile version