रांची : केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस वर्ष का विषय “हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य” है। यह उत्सव एक से 16 अप्रैल तक संस्थान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा का हिस्सा था। कार्यशाला का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, भारत सरकार के निदेशक हर्ष मंगला ने किया। कार्यशाला में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के एकीकरण और लोगों की जरूरतों पर लगातार प्रकाश डाला ताकि संसाधनों का प्रभावी और कुशलता से उपयोग किया जा सके। उन्होंने कोरोना महामारी में लोगों को समर्पित सेवा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को भी धन्यवाद दिया। कार्यशाला का संचालन पीएचडी स्कॉलर शीबा शमसुदीन ने किया। कार्यक्रम में शीबा ने स्वास्थ्य और स्वास्थ्य सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं और वैश्विक स्तर पर उनके प्रभाव पर बात की। कार्यशाला में फैकल्टी, स्टूडेंट्स और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया। डॉ जेएस कच्छप (उप चिकित्सा अधीक्षक), डॉ संजय मुंडा (एसोसिएट प्रोफेसर), डॉ अविनाश शर्मा (प्रशासनिक अधिकारी आई/सी), डॉ अरविंद कुमार (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एनएफएसजी), डॉ चंद्रशेखर महतो (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), स्वर्णबाला सुरीन (मैट्रन) हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने परिसर में स्वच्छता भ्रमण किया।

Show comments
Share.
Exit mobile version