रांची। नगर आयुक्त मुकेश कुमार के निर्देशानुसार छठ महापर्व को देखते हुए रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी डैम, तालाब, नदियों के तट पर अवस्थित छठ घाट की विशेष सफाई अभियान चलाई जाएगी। निगम में कार्यरत सभी सीएसओ, जमादार, जोनल सुपरवाइजर और एमपीएस को यह निर्देश दिया गया है कि आगामी छठ महापर्व को देखते हुए शहर के विभिन्न घाटों की समुचित साफ-सफाई और मरम्मति के कार्य आठ नवंबर तक पूर्ण कर लिया जाए।

इस कार्य के लिए एमपीएस, जोनल सुपरवाइजर, नगर प्रबंधक एवं नगर अभियान प्रबंधक की विभिन्न वार्डों में प्रतिनियुक्ति की गई है। जिनके द्वारा छठ घाटों में फैली गंदगी की सफाई, ग्रास कटिंग, इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन की व्यवस्था, तालाबों में खतरनाक स्थलों की पहचान, ब्लीचिंग का छिड़काव एवं इसके साथ तालाबों के संपर्क पथों और उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई भी छठ महापर्व प्रारंभ होने के पहले सुनिश्चित करेंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version