पाकुड़। महेशपुर थाना क्षेत्र के दमदमा गांव में गत तीन जनवरी को रेंटू शेख की हुई हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए पुलिस ने हत्यारा सुजान शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गए धारदार हसुआ तथा मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है। यह  जानकारी एसपी मणिलाल मंडल ने संवाददाताओं को शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि अंधविश्वास के चलते सुजान ने अपने ही दोस्त रेंटू की हसुआ से गला रेतकर  तीन जनवरी को हत्या कर शव को कब्रिस्तान के समीप फेंक दिया था। हत्यारा सुजान शेख ने पुलिस को जो स्वीकारोक्ति बयान में हत्या के बाबत जो बताया है उसकी मुख्य वजह अंधविश्वास ही है।
सुजान शेख के स्वीकारोक्ति  बयान के मुताबिक एक वर्ष  पहले ईद के मौके पर सुजान अपने दोस्त रेनटू शेख के घर दावत खाने गया था।जहाँ उसकी मां ने जड़ी मिलाकर चिकन बिरयानी खिला दिया।चिकन बिरयानी खाने के बाद से सुजान शेख के सिर में असहनीय दर्द होता था। जो काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हुआ। उसी का  बदला लेने की नीयत से ही सुजान ने रेंन्टू की हसुआ से गला रेतकर हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले के उद्भेदन में महेशपुर एसडीपीओ नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम पुलिस निरीक्षक उमाशंकर सिंह थानेदार दिनेश प्रसाद चौरसिया पुलिस अवर निरीक्षक ब्रज किशोर सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही है।
Show comments
Share.
Exit mobile version