रांची। jharkhand manual driving license : मैनुअल तरीके से बने ड्राइविंग लाइसेंस को तत्काल ऑनलाइन कराना जरूरी है। इसके लिए शनिवार तक ही मौका था। दरअसल, पुराने डीएल को ऑनलाइन कराने की अंतिम तारीख 12 मार्च तय की गयी थी। इसके बाद यह लाइसेंस कागज का टुकड़ा भर जायेगा।

https://swadeshtoday.com/if-money-is-stuck-in-sahara-india-then-contact-on-these-numbers/

जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में करीब 50 हजार से अधिक लोगों के पास मैनुअल तरीके से बने लाइसेंस हैं, जिन्होंने लाइसेंस को अभी तक न तो ऑनलाइन कराया है और न ही स्मार्ट कार्ड में बदला है। इस बाबत जिला परिवहन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश ने कहा था कि जिला परिवहन कार्यालय रांची से मैनुअल तरीके से जारी ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल किताब एवं फॉर्म 7 लाइसेंस) धारक 12 मार्च की शाम चार बजे तक जिला परिवहन कार्यालय रांची में आकर ऑनलाइन करा सकते थे।

ये है ऑनलाइन तरीका

इसके लिए हस्तलिखित डीएल (किताब एवं फार्म 7 लाइसेंस) की मूल प्रति यानी निर्गत किए गए ओरिजिनल डीएल के साथ उपस्थित होकर केंद्र सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर बैकलॉग इंट्री ऑनलाइन करवाना होगा।

‘डॉक्टर भी नहीं बचा पाएंगे लालू यादव को…’ लालू यादव के लिए खतरे की घंटी

आज यानि 15 मार्च के बाद नहीं होगी इंट्री

परिवहन विभाग ने सभी जिलों के डीटीओ को निर्देश जारी कर ऑफलाइन डीएल को ऑनलाइन कराने को कहा है। विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि बैकलॉग इंट्री का प्रावधान सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के सारथी वेबपोर्टल पर 15 मार्च यानि आज तक ही उपलब्ध रहेगा। इसके बाद मैनुअल तरीके से बने (डीएल किताब एवं फॉर्म 7 लाइसेंस) वाले डीएल की ऑनलाइन इंट्री नहीं हो सकेगी। यूं कहें की कल से आपको नए ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए अप्लाई करना पड़ेगा।

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments
Share.
Exit mobile version