बरकट्ठा। बरकट्ठा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। इसे लेकर कहीं महिला आरक्षण तो कहीं जनरल किया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों के द्वारा काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

भाजपा बेड़ोकला मंडल महामंत्री रविंद्र शर्मा ने कहा कि बरकट्ठा प्रखंड के बेडोकला पंचायत में तीन बार से लगातार महिला आरक्षण किया गया है इस संबंध में हम सभी ग्रामीणों ने उपायुक्त महोदय को आवेदन दीए हैं । बेड़ोकला पंचायत में जनरल करने का मांग किया हूं।

वहीं प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया गया है। रविंद्र शर्मा का कहना है कि लगातार तीन बार महिला आरक्षित होने से पंचायत का संपूर्ण विकास नहीं हो पाया है।

इस पंचायत में पढ़े लिखे युवा एवं युवती भी बेरोजगार बैठे हैं ,युवाओं को भी एक बार चुनाव लड़ने का अवसर मिलना चाहिए।इसलिए यहां पर जनरल सीट किया जाए । यदि ऐसा नहीं किया गया है तो हम सभी ग्रामीण जन आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

Show comments
Share.
Exit mobile version