संवादाता-चरही
चुरचू प्रखण्ड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को सांसद आदर्श ग्राम योजना व प्रखण्ड में संचालित मनरेगा योजना, आवास प्लस योजना , सहित अन्य योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आहूत किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इंदर कुमार ने की व संचालन कुलदीप कुमार राम ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखण्ड में मुख्य रूप से ग्राम जरबा के सम्बंध में आगामी होनेवाली वीसी के लिए केंद्र से प्राप्त आदेशों पर परिचर्चा किया गया साथ ही प्रतिवेदन तैयार करने के लिए सभी सम्बंधित विभागों को आदेश दिया गया।

इसके अलावे बैठक को सम्बोधित करते हुए बीडीओ इंदर कुमार ने बाल विवाह को रोकथाम को लेकर सख्ती से पालन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा की बाल विवाह का रोकथाम हर हाल में हो अगर किसी को भी कही से सूचना मिलता है की बाल विवाह करवाया जा रहा है । उस पर तुरन्त संज्ञान लें। साथ ही मनरेगा योजना को बेहतर करने का आदेश दिया गया। इसके अलावे आवास प्लस योजना के तहत पूरी जांच पड़ताल व समाज के सबसे गरीब व जरूरतमन्द लोगों को आवास पहले देने का काम करें। जिस लाभुक के पास पक्का मकान या चार चक्का वाहन रहता है वैसे लोगों को आवास प्लस का लाभ न दें। अगर भविष्य में पंचायत सेवक द्वारा आवास प्लस में हेराफेरी का मामला सामने उजागर आता है तो उक्त पंचायत के पंचायत सेवक पर कारवाई किया जाएगा।

आवास प्लस को गम्भीरता व जांच पड़ताल के बाद ही अंतिम प्रारूप तैयार करके सूची भेजें।
बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ इंदर कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रणव सिंहा , शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुरारी शाही ,कृषि पदाधिकारी काशीनाथ गुप्ता , कनीय अभियन्ता अरुण कुमार सिंह, जेएसएलपीएस पंकज कुमार गुप्ता ,जीपीएस भीम मिस्त्री , पंचायत सचिव राजकुमार राम, चिंतामणी राम ,सुरेश प्रसाद मेहता, बीपीएम अमरकांत सिंहा, तकनीकी प्रबन्धक रजनीश कुमार, रोजगार सेवक शिव कुमार राणा ,संजय कुमार पासवान. जगरनाथ महतो, एटीएम प्रदीप कुमार महतो , सुपरवाइजर अल्पना तिर्की, बीएफटी रंजीत तिग्गा, प्रकाश कुमार महतो, बीएपी बीणा देवी, कुलदीप राम , मुकेश कुमार सहित कई लोग शामिल थे।

Show comments
Share.
Exit mobile version